सरायकेला: आदित्यपुर थाना क्षेत्र के दिंदली बस्ती में शुक्रवार की देर रात एक युवक रूपेश महतो ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। यह युवक सरायकेला का रहने वाला था। वह आदित्यपुर में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहा था। परिजनों ने बताया कि रात लगभग 1:30 बजे उन्हें सूचना मिली कि उनके बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। इस पर वह लोग आदित्यपुर पहुंचे तो देखा कि उनका बेटा रूपेश गमछे के सहारे फांसी के फंदे से लटक रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रूपेश ने फांसी क्यों लगाई, अभी कारण पता नहीं चल सका है।