न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर में शहर में साफ सफाई का काम ठप हो गया है। सफाई कर्मियों ने हड़ताल कर दी है। सफाई कर्मी जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, जुगसलाई नगर परिषद और आदित्यपुर नगर निगम के सामने धरना देकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
त्रिपक्षीय समझौता लागू नहीं करने से नाराज है सफाई कर्मी
सफाई कर्मियों का कहना है कि 31 मार्च को अपर श्रमायुक्त के दफ्तर में नगर निकायों के अधिकारियों और सफाई कर्मचारियों के बीच त्रिपक्षीय समझौता हुआ था। इस समझौते में न्यूनतम मजदूरी समेत अन्य कई मांगे थीं। अधिकारियों ने इसे 5 दिन में लागू करने का आश्वासन दिया था। लेकिन 5 महीने गुजर जाने के बाद भी यह मांगें पूरी नहीं हुई हैं। इसी के चलते सफाई कर्मियों ने हड़ताल कर दी है। शहर में सफाई का कामकाज ठप हो गया है। सोमवार को सुबह डस्टबिन से कचरा उठाव नहीं हुआ। शहर में सफाई नहीं हुई। हर तरफ कचरा बिखरा पड़ा है।
मानगो नगर निगम के सामने सफाई कर्मियों को नहीं बैठने दिया
सफाई कर्मियों का कहना है कि सुबह 6:00 बजे से वह सभी नगर निकायों के सामने धरना दे रहे हैं। मानगो नगर निगम के सामने भी वह लोग पहुंचे थे। लेकिन, ठेकेदारों ने उन्हें खदेड़ दिया. उनके साथ गाली गलौज की गई. धमकी दी गई. इसके बाद वो लोग मानगो नगर निगम के सामने से चले गए.
In Jamshedpur Jharkhand, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, News Bee news, Sanitation workers strike was the work of cleanliness in the city, the cleaning workers are angry for not asking for a tripartite agreement, ठप, नगर निकायों के सामने दे रहे धरना, शहर के सफाई कर्मियों की हड़ताल शुरू, साफ सफाई का काम