न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो में स्वास्थ्य केंद्र के बाहर सहिया दीदियों ने मानदेय की मांग को लेकर धरना दिया है। सहिया दीदियों की मांग है कि उन्हें ₹18000 प्रतिमाह फिक्स मानदेय दिया जाए। अभी उन्हें ₹2000 प्रति माह प्रोत्साहन राशि दी जाती है। सहिया दीदियों का कहना है कि इससे उनका घर नहीं चलता। सहिया दीदियां कई दिनों से स्वास्थ्य केंद्र के बाहर धरने पर बैठी हैं। लेकिन अभी तक कोई अधिकारी उनका हालचाल लेने नहीं पहुंचा। ना ही सांसद और विधायक पहुंचे। सहिया दीदियों का कहना है कि सांसद विधायक उनके ही वोट से बने हैं। लेकिन उनकी तकलीफ कोई नहीं सुन रहा है। सहिया दीदियों ने शुक्रवार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह डीसी ऑफिस के सामने प्रदर्शन करेंगी और डीसी ऑफिस का घेराव करेंगी। उनका कहना है कि ₹2000 में उनका घर कैसे चल सकता है। उन्हें रोज ड्यूटी के सिलसिले में घर से बाहर रहना पड़ता है।
इसे भी पढ़ें – सोनारी के दोमुहानी के पास किशोरी ने स्वर्णरेखा नदी में छलांग लगाकर किया खुदकुशी का प्रयास
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, Sahiya Didis, sitting on a dharna outside the health center in Mango, their demands were not met., warned of siege of the DC office if, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, मानगो में स्वास्थ्य केंद्र के बाहर धरने पर बैठी सहिया दीदियों ने मांग नहीं माने जाने पर दी डीसी ऑफिस के घेराव की चेतावनी
Pingback : जमशेदपुर: स्वीडन में कुरान जलाए जाने और इंदौर में नबी करीम का अपमान करने पर जाकिर नगर में तंजीम अह
Pingback : CM हेमंत सोरेन के कार्यक्रम को लेकर डीसी पूर्वी सिंहभूम व डीसी सरायकेला ने बिष्टुपुर समेत विभिन्न
Pingback : एसडीओ पियूष सिन्हा के निर्देश पर जुगसलाई इलाके में शुरू की गई रात्रिकालीन सफाई, कूड़ा कचरा फेंकन
Pingback : मानदेय बढ़ाने की मांग कर रही सहिया बहनें गांधी मैदान में स्वास्थ्य मंत्री से मिलीं, मिला आश्वासन,