इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी: भरवारी के वार्ड नंबर 12 कृष्णा नगर चटमालपुर प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिला महामंत्री सूरज यादव ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण हुआ। इस मौके पर सूरज यादव ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ था और भारतीय लोकतंत्र स्थापित हुआ था। जनता को संवैधानिक शक्तियां मिलीं। इसी की बदौलत लोगों को मौलिक अधिकार प्राप्त हुआ है। यह भारतीय लोकतंत्र है। जहां एक चाय वाला प्रधानमंत्री बना है और वह दुनिया का सबसे शक्तिशाली प्रधानमंत्री है। यही लोकतंत्र है। स्कूल के हेडमास्टर मदन यादव ने कहा कि आज ही के दिन देश की जनता पूर्ण रूप से स्वतंत्र हुई थी। कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिका किरण वर्मा, कमला देवी, प्रियंका सिन्हा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री अनीता वर्मा, लालती देवी, धीरज सिंह यादव, विनीत यादव आदि मौजूद थे।
यह भी पढें- कौशांबी : जिला कारागार में डॉक्टरों को किया गया सम्मानित
flag hoisting took place, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand News, News Bee news, Republic Day celebrated with great enthusiasm in Krishna Nagar Chakmahpur Primary School of Bharwari, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, भरवारी के कृष्णानगर चकमाहपुर प्राथमिक विद्यालय में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस, हुआ ध्वजारोहण