न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची: राजधानी रांची में मोरहाबादी बोड़ेया रोड पर स्थित रतन हाइट्स अपार्टमेंट की मजबूती को लेकर चल रहे निर्माण कार्य की निगरानी के लिए डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने एक टीम बना दी है। इस टीम में 7 लोग हैं। टीम का नेतृत्व रांची सदर के एसडीओ को दिया गया है। वह इस कमेटी के अध्यक्ष हैं। इसके अलावा रांची नगर निगम के अपर नगर आयुक्त, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, सीएमपीडीआई के प्रतिनिधि युवकों के प्रतिनिधि और एबीसीसी के प्रतिनिधियों को सदस्य बनाया गया है। डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने गुरुवार को आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया है कि रतन हाइट्स अपार्टमेंट की मजबूती के लिए बनाई जा रही रिटेनिंग वॉल और अन्य निर्माण कार्य बिल्डर से कराए जाएं और जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई कमेटी 24 घंटे इसकी निगरानी करेगी। बैठक में राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि अपार्टमेंट में 45 परिवार रह रहे हैं। इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह रतन हाइट्स मामले पर पूरी निगाह रखें। गौरतलब है कि रतन हाइट्स सोसायटी के लोगों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। रतन हाइट्स के बिल्डर ने 86 कट्ठे पर अपार्टमेंट बनाने का नक्शा पास कराया था। लेकिन 40 कट्ठे पर ही अपार्टमेंट बनाया। बाकी बचे 46 कट्ठे पर जा प्लस 5 मंजिल की इमारत बना रहा है। इसके लिए रतन हाइट्स अपार्टमेंट के पास 35 फीट का गड्ढा खोद दिया गया। इससे हाइट्स की एक दीवार गिर गई और यहां रहने वाले एक व्यक्ति की कार क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस मामले में रतन हाइट्स अपार्टमेंट के सोसाइटी के लोगों ने बरियातू थाने में शिकायत दर्ज कराने के साथ ही हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इस मामले में डीसी और रांची नगर निगम के नगर आयुक्त से जवाब तलब किया है।
इसे भी पढ़ें-रांची : महाशिवरात्रि त्योहार के सफल संचालन को लेकर डीसी ने की बैठक
In Jamshedpur Jharkhand, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Ranchi: DC formed a team to monitor the work being done for the strengthening of Ratan Heights Apartment, जमशेदपुर न्यूज़, रांची : रतन हाइट्स अपार्टमेंट की मजबूती के लिए हो रहे काम की निगरानी को डीसी ने बनाई टीम