साकची के धालभूम क्लब में धूमधाम से राजस्थान दिवस मंगलवार की रात मनाया गया। इस कार्यक्रम में राजस्थानी लोकगीत संगीत की धूम रही। कार्यक्रम का आयोजन जिला मारवाड़ी सम्मेलन की तरफ से किया गया था। इस मौके पर कोलकाता से आए कलाकारों ने गीत संगीत का समां बांधा। राजस्थानी संस्कृति से लोग रूबरू हुए। बच्चों के मनोरंजन के लिए ऊंट की सवारी का इंतजाम किया गया था। राजस्थानी उत्पादों के स्टाल लगाए गए थे। इनमें राजस्थानी व्यंजन के स्टाल भी थे। लोगों ने राजस्थानी व्यंजन का लुत्फ उठाया। आयोजकों ने बताया कि राजस्थान दिवस 30 मार्च को था। लेकिन, उस दिन होली और खाटू श्याम का मेला नजदीक होने की वजह से जिला मारवाड़ी सम्मेलन की मीटिंग में तय हुआ कि इसे बाद में मनाया जाए। धालभूम क्लब में आयोजित राजस्थान दिवस के इस आयोजन में जिले भर से मारवाड़ी समाज के लोग एकत्र हुए। जिला मारवाड़ी सम्मेलन के सक्रिय सदस्य ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य राजस्थानी बच्चों को अपनी संस्कृति से जोड़ना है।