न्यूज़ बी रिपोर्टर, प्रयागराज: अवैध धंधे से कमाई गई पूर्व सांसद अतीक अहमद की संपत्ति को कुर्क करने की इजाजत मिल गई है। धूमनगंज पुलिस की रिपोर्ट पर प्रयागराज के डीएम ने अतीक अहमद की 75 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति को कुर्क करने का आदेश जारी कर दिया है। संपत्ति की कुर्की का आदेश गैंगस्टर एक्ट में किया गया है।
6 सितंबर तक होगी संपत्ति
धूमनगंज थाना पुलिस को आदेश दिया गया है कि वह 6 सितंबर तक इस आदेश पर कार्रवाई कर डीएम को रिपोर्ट दें। कहा जा रहा है कि इसके पहले भी धूमनगंज पुलिस ने पूर्व सांसद अतीक अहमद की 24 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया था।
धूमनगंज और पुरामुफ्ती पुलिस ने चिन्हित की है जमीन
डीसी के आदेश पर धूमनगंज और पुरामुफ्ती पुलिस ने पूर्व सांसद अतीक अहमद की संपत्ति चिन्हित की है और उसकी सूची तैयार कर जिला प्रशासन को सौंपी थी। पुलिस ने कौशांबी जिले में सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता के नाम से 8 बीघा जमीन चिन्हित की है। इसके अलावा हाईवे पर पौने 4 बीघा जमीन भी चिन्हित की गई है। यह भी अतीक की पत्नी के नाम है। रहीमाबाद में भी अतीक के नाम से सवा दो बीघा के प्लाट का पता चला है। इनका पार्टी को कुर्क करने के लिए प्रयागराज के एसएसपी ने डीसी को पत्र भेजकर अनुमति मांगी थी। इस पर अनुमति मिल गई है। अब इन संपत्तियों को कुर्क किया जाएगा।