न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बागबेड़ा की रहने वाली पूर्व मुखिया प्रतिमा मुंडा एसएसपी ऑफिस पहुंची हैं। एसएसपी ऑफिस में उन्होंने शनिवार को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि उन्हें जाति सूचक शब्द कहे जाने के मामले में कार्रवाई की जाए। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि बागबेड़ा की रहने वाली सीमा पांडे ने उन्हें जाति सूचक शब्द कहा, व्हाट्सएप पर मैसेज और फोन कर उल्टा सीधा कहा। इस मामले में प्रतिमा मुंडा ने बिरसा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। गौरतलब है कि सीमा पांडे ने शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस में ज्ञापन देकर खुद को निर्दोष बताया था और जांच की मांग की थी।
इसे भी पढ़ें- उलीडीह के राजेंद्र नगर में हुए मनोज हत्याकांड में परिजन पहुंचे एसएसपी ऑफिस, नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
Pingback : मकान के विवाद में कदमा के शास्त्री नगर के रहने वाले युवक को मारपीट कर कर दिया घायल, एमजीएम अस्पताल