जमशेदपुर : हर घर तिरंगा अभियान के तहत बिष्टुपुर स्थित प्रधान डाकघर से रविवार को प्रभात फेरी निकाली गई। यह प्रभात फेरी विभिन्न क्षेत्रों में होती हुई वापस प्रधान डाकघर आकर समाप्त हुई। प्रभात फेरी में डाक विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। प्रभात फेरी का उद्देश्य हर घर तिरंगा अभियान को प्रोत्साहित करना था। वरीय डाक अधीक्षक गुड़िया कुमारी ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा। इसके तहत कोई भी डाकघर से तिरंगा खरीद सकता है। डाकघर की वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग भी की जा सकती है और लोग अपने नजदीकी डाक घर आकर ऑफलाइन भी तिरंगा खरीद सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि लोग इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।
इसे भी पढ़ें –ऑल इंडिया गद्दी समाज व झारखंड गद्दी पंचायत की तरफ से बिष्टुपुर में आयोजित हुई फुटबॉल प्रतियोगिता, स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन
.हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बिष्टुपुर से प्रधान डाकघर ने निकाली प्रभातफेरी, 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा अभियान, Jamshedpur Jharkhand, Jharkhand, Jharkhand News, Prabhatferi was organized by the head post office from Bishtupur regarding the Har Ghar Tricolor campaign, the campaign will run from August 13 to August 15
Pingback : ऑल इंडिया गद्दी समाज व झारखंड गद्दी पंचायत की तरफ से बिष्टुपुर में आयोजित हुई फुटबॉल प्रतियोगित
Pingback : साकची के एक होटल में प्रथम भूमिहार महिला समाज ने आयोजित किया सावन मिलन समारोह, खूब हुई मस्ती – News B
Pingback : आदिवासी हो युवा महासभा ने आयोजित किया रक्तदान शिविर, रक्त दाताओं को किया गया सम्मानित – News Bee