न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : पुलिस ने जमशेदपुर समेत जिले भर में क्यूआर बेस्ड ई पेट्रोलिंग सिस्टम लागू कर दिया है। एसएसपी प्रभात कुमार ने साकची में पीसीआर परिसर में इस सिस्टम की शुरुआत की। इस सिस्टम के तहत जमशेदपुर समेत जिले भर के 1500 स्थानों पर बार कोड लगाया गया है।
साकची और बिष्टुपुर में यह व्यवस्था गुरुवार की रात से ही शुरू हो जाएगी। एसएसपी ने इस सिस्टम की शुरुआत गुरुवार की शाम कंपोजिट कंट्रोल रूम से की है। पीसीआर वैन और टाइगर मोबाइल के जवान समेत गश्त पर निकलने वाले सभी लोगों को इस बारकोड को एक्सेस करना होगा।
इसके जरिए कंट्रोल रूम समेत सभी अधिकारियों को पता रहेगा कि कौन सी गाड़ी गश्त कर रही है। कौन पुलिसकर्मी गश्त पर है। वह कहां गश्त कर रहा है। दिन और रात में मिलाकर कितनी जगह गश्त हुई है और कौन सा इलाका ऐसा है जहां अभी पुलिस गश्त करने नहीं पहुंची है। या वह इलाका बराबर गश्त से छूट रहा है। कंपोजिट कंट्रोल रूम में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि इस सिस्टम के तहत एसपी सिटी, एएसपी, एडिशनल एसपी, समेत सभी पुलिस अधिकारी गश्त करने वाली पुलिस टीम की निगरानी कर सकते हैं और पता लगा सकते हैं कि कौन सी टीम कहां पर है। एसएसपी ने बताया कि अभी देश के किसी भी जिले में कहीं ऐसी व्यवस्था उनकी जानकारी में नहीं है। पहली बार यह व्यवस्था जमशेदपुर में लागू की जा रही है।
यह भी पढें – सिदगोड़ा के एग्रिको गोल चक्कर के पास ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को मारी टक्कर, हो गई मौत
उन्होंने बताया कि जमशेदपुर समेत पूरे जिले में पीसीआर की 30 बड़ी गाड़ियां हैं। इसके अलावा हाईवे पेट्रोलिंग है। इसके अलावा 50 बाइक सवार पुलिसकर्मी गश्त करते हैं। जिन्हें टाइगर मोबाइल कहते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस की सभी गाड़ियों में जीपीएस भी लगा हुआ है। इससे पता चल जाएगा कि कौन सी गाड़ी कितनी देर से कहां खड़ी है। अगर कोई गाड़ी आधे घंटे से अधिक एक जगह खड़ी रहती है तो इसके बारे में पता लगाया जाएगा कि वहां क्यों खड़ी है और पुलिस अधिकारी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने बताया कि इस सिस्टम में कई नए फीचर भी आने वाले दिनों में जोड़े जाएंगे। एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि सिटी एसपी के विजय शंकर का ई बेस्ड पेट्रोलिंग सिस्टम को तैयार करने में बड़ा योगदान है। वैसे इस सिस्टम को विकसित करने में पूरी टीम का योगदान है। इसमें कई लोगों ने मिलकर काम किया है।
Pingback : बिष्टुपुर के डायग्नल रोड पर विवादित दुकान का ताला तोड़कर दबंगों ने कर लिया कब्जा, महिला पर तानी प
Pingback : हरहरगुट्टू के युवक ने जुगसलाई में ट्रेन के सामने कर ली खुदकुशी, कल ही मनाया गया था बर्थडे - News Bee