जमशेदपुर : पुलिस ने शनिवार को अड्डेबाजी के खिलाफ जुगसलाई समेत विभिन्न इलाकों में गश्त की है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह गश्त अड्डेबाजी के अलावा नशाखोरी, छेड़खानी और सड़क पर अवैध रूप से होने वाली पार्किंग रोकने के लिए भी की गई। साथ ही आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना भी इसका मकसद है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गश्त के दौरान जहां कहीं लोगों को अड्डे बाजी करते देखा गया। उनको समझाया गया। साथ ही सड़क पर की गई अवैध पार्किंग को भी हटवाया गया। यह गश्त बिरसानगर, सोनारी, बर्मामाइंस, आदि इलाकों में भी की गई है। गौरतलब है कि एसएसपी किशोर कौशल ने पुलिस कर्मियों को अपने-अपने इलाके में लगातार गश्त करने का निर्देश दिया है।