न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना पुलिस ने बुधवार को मोबाइल लूट की घटना अंजाम देने वाले दो आरोपियों कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर के मुस्लिम बस्ती के रहने वाले इमरान और कोवाली थाना क्षेत्र के आजाद बस्ती के रहने वाले गुलाम मुस्तफा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनके पास से लूट का मोबाइल भी बरामद किया गया है। इसके अलावा इस मामले में एक किशोर को भी पुलिस ने निरुद्ध किया है और उसे बाल गृह भेजा गया है।