न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : आजाद नगर थाना क्षेत्र के कुली रोड कोयला टाल के पास शुक्रवार की रात हुए शब्बीर हत्याकांड में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने इस मामले में कपाली के डांगोडीह के रहने वाले सद्दाम, आजाद नगर के ओल्ड पुरुलिया रोड के रहने वाले अतालिक अहमद, डांगरडीह के रहने वाले सरफराज आलम, आजाद नगर के साल बागान के रहने वाले सैफ अली और आजाद नगर के ओल्ड पुरुलिया रोड के रहने वाले ताज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने हत्या की इस घटना में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है। हत्यारोपियों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद वह स्कॉर्पियो से फरार हुए थे। इस स्कॉर्पियो को पुलिस ने बरामद कर लिया है। साथ ही एक मोबाइल और 38000 रुपए भी उनके पास से बरामद किया गया है। अभियुक्त मोहम्मद ताज की हालत खराब है। इसलिए पुलिस ने उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया है।
बाकी आरोपियों को एसएसपी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों के सामने पेश किया गया और इसके बाद जेल भेजा गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसपी ने बताया कि सद्दाम का अपराधिक इतिहास है। वह आजाद नगर थाने से और चांडिल थाने से पहले भी जेल भेजा जा चुका है। एसएसपी ने बताया कि 12 जनवरी को ओल्ड पुरुलिया रोड के बहरा मैदान के पास ऑटो चालक शहजाद पर जानलेवा हमला हुआ था। इस मामले में छोटू बच्चा, गुलरेज, शादाब, रिंकू और दानिश के ऊपर केस दर्ज हुआ था। इस मामले में मोहम्मद सज्जाद के आवेदन पर यह केस दर्ज कर जांच की जा रही थी। इस मामले में मोहम्मद शब्बीर पीड़ित पक्ष की मदद कर रहा था। इससे हत्यारोपी नाराज थे। इसके अलावा शब्बीर का कपाली में जमीन का कारोबार है। जमीन का विवाद था। हत्यारोपियों ने उसे जमीन पर निर्माण कार्य बंद करने को कहा था। लेकिन शब्बीर निर्माण कार्य जारी रखे हुए था। हत्यारों का कहना है कि इसी के चलते शब्बीर की हत्या की गई।
यह भी पढें – कदमा के न्यू रानीकुदर से किशोरी का फिर अपहरण अपहरण, युवक के माता-पिता व बहनोई समेत 6 पर केस
एसएसपी ऑफिस में परिजनों ने किया हंगामा
एसएसपी ऑफिस में शब्बीर हत्याकांड के आरोपी सद्दाम के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। वह गाड़ी के आगे खड़े हो गए। गाड़ी को आगे नहीं जाने दे रहे थे। बाद में पुलिसकर्मियों ने उन्हें हटाया और समझा-बुझाकर शांत कराया। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने सद्दाम को बेकसूर गिरफ्तार किया है। सद्दाम बंगाल में था। वह कपड़े का कारोबार भी करता है। परिजनों की मांग है कि वह बेकसूर है। उसकी जांच की जाए।
Pingback : परिवहन मंत्री चंपई सोरेन को टीएमएच से इलाज के लिए ले जाया गया चेन्नई, एयर एंबुलेंस से गए - News Bee
Pingback : उलीडीह थाना क्षेत्र के एनएच-33 पर सिंह होटल से सीसीटीवी और कैमरा चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार कर
Pingback : शब्बीर हत्याकांड में आरोपी बबलू नौशाद और सद्दाम की पत्नियां पहुंचीं एसएसपी ऑफिस, अपने पति को बता