जमशेदपुर : साकची में कालिया चौक पर रात को अड्डेबाजी होती है। यहां चाय समेत अन्य खाने पीने की दुकानों के सामने युवक सड़क पर बाइक खड़ी कर अड्डे बाजी करते हैं। आने जाने वाली महिलाओं से छेड़छाड़ करते हैं। दारू पीकर गाली गलौज करते हैं। इसकी शिकायत होने पर ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने मंगलवार की रात अभियान चला कर सड़क पर खड़ी बाइक और कार मालिकों से जुर्माना वसूला। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि सड़क पर जो भी वाहन खड़ा करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: साकची में कालिया चौक पर फुटपाथ दुकानदार कराते हैं अड्डेबाजी, Jharkhand News, Newsbee news, Pavement vendors indulge in street vendors at Kalia Chowk in Sakchi, Tatanagar News, traffic police launched a campaign and collected fines, ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाकर काटा जुर्माना