न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गुरुवार को गणतंत्र दिवस के साथ ही बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा भी है। इसे लेकर बुधवार को जमशेदपुर के बाजारों में रौनक बढ़ गई है। लोग खरीदारी में जुट गए हैं। साकची, बिष्टुपुर, बारीडीह, सोनारी, कदमा आदि के बाजारों में तिरंगा झंडा बेचा जा रहा है। इसके अलावा, सरस्वती प्रतिमा भी बिक रही है। लोग सरस्वती प्रतिमा की खरीदारी कर रहे हैं। सरस्वती पूजा को लेकर फलों के रेट में भी उछाल आ गया है। सेब का दाम बढ़ गया है। सेब 200 रुपए से लेकर 240 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। शैक्षणिक संस्थानों में भी सरस्वती पूजा की तैयारी चल रही है।
इसे भी पढ़ें – मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर मानगो के स्वास्थ्य केंद्र के बाहर धरने पर बैठी एक सहिया बेहोश, हुआ इलाज
buyers gathered, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, On the occasion of Basant Panchami, Saraswati Puja and Republic Day, various markets of the city including Sakchi are bright, उमड़े खरीदार, बसंत पंचमी, सरस्वती पूजा व गणतंत्र दिवस को लेकर साकची समेत शहर के विभिन्न बाजारों में रौनक