Home > Chaibasa > NH33 Accident : आदित्यपुर के व्यक्ति की बाइक को नेशनल हाईवे पर ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, मौत

NH33 Accident : आदित्यपुर के व्यक्ति की बाइक को नेशनल हाईवे पर ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, मौत

जमशेदपुर : ( NH33 Accident) आदित्यपुर के रहने वाले व्यक्ति लक्ष्मण घटवाल की बाइक को टेल्को में नेशनल हाईवे 33 पर एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में लक्ष्मण घटवाल की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लक्ष्मण घटवाल को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने लक्ष्मण घटवाल को मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को आज पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराएगी। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस उस ट्रैक्टर की तलाश कर रही है, जिसने बाइक को टक्कर मारी थी।

इसे भी पढ़ें- Ranchi Municipal Corporation : रांची में रोशपा टावर में पीओजे फर्नीचर व वन स्टाप सर्विस के दो प्रतिष्ठान सील

NH33 पर चिलगू में हुआ Accident 

लक्ष्मण घटवाल की उम्र 48 साल थी। वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के नवाडीह का रहने वाला था। लेकिन मजदूरी के सिलसिले में आदित्यपुर में रहता था। परिवार के लोगों ने बताया कि लक्ष्मण घटवाल बाइक से अपने गांव गया था। वहां से लौट रहा था। तब चिलगू में यह हादसा ( NH33 Accident) हुआ। घटना के बाद से लक्ष्मण घटवाल की पत्नी वंदना घटवाल और दो बेटे व दो बेटियों का बुरा हाल है।

इसे भी पढ़ें – कौन हैं यमन के शिया आदिवासी ‘हूथी’, जो सीधे इसराइल और अमेरिका से लड़ रहे युद्ध

ट्रैक्टर का पता लगा रही पुलिस 

लक्ष्मण घटवाल का शव एमजीएम अस्पताल के शवगृह में रखा है। परिवार के लोग चांडिल पुलिस का इंतजार कर रहे हैं। चांडिल पुलिस के एमजीएम अस्पताल पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। घटना की जांच पुलिस कर रही है। ट्रैक्टर की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही वह ट्रैक्टर का पता लगा कर चालक का पता लगा लेंगे। इसके बाद उसकी गिरफ्तारी की कार्रवाई होगी। परिजनों का कहना है कि लक्ष्मण ही घर का कमाने वाला था। 

You may also like
JMM : 1 अप्रैल को गठित हो जाएगी झारखंड झामुमो की जिला समितियां, प्रखंड व नगर समिति हुई गठित
Marijuana : जेम्को बस स्टैंड के पास से डेढ़ लाख रुपये कीमत का गांजा बरामद, दो युवक गिरफ्तार
Jubilee Park : साकची स्थित जुबली पार्क में 21 फरवरी से 7 मार्च तक वाहनों का प्रवेश बंद
Advocate: सुधार के नाम पर वकील समुदाय पर अंकुश लगाना चाहती है केंद्र सरकार, बोले कुलविंदर

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!