न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कपाली थाना क्षेत्र के इमली चौक के पास बुधवार को एकबाल और उसके ससुर ने जैनब परवीन नामक युवती को मारपीट कर जख्मी कर दिया है। जैनब परवीको परिजनों ने इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्तीकी कराया है। जैनब परवीन की मां ने बताया कि उसने एकबाल से एक जमीन खरीदी थी। एकबाल को ₹850000 नकद दिए हैं। लेकिन अब वह जमीन पर घर बनाने लगी तो सद्दाम और इकबाल ने आकर निर्माण कार्य रोक दिया। सद्दाम का कहना है कि ज़मीन उसकी है। रौनक परवीन की मां ने बताया कि इकबाल ने पैसा भी ले लिया और अब जमीन पर घर भी नहीं बनाने दे रहा है। उसका कहना है कि अगर जमीन पर घर नहीं बनाने दे रहा तो उसका पेसा वापस करे। इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और एकबाल व उसके ससुर ने उसकी बेटी जैनब परवीन को मारपीट कर जख्मी कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें- जेएनएसी ने साकची में हीरो होंडा शोरूम के बेसमेंट पर कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
Pingback : साकची थाना क्षेत्र में स्वर्ण रेखा नदी में जली हुई लाश मिलने से इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुल