कारागार विभाग के राज्यमंत्री सुरेश राही कौशांबी के दौरे पर, कादीपुर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का भी किया निरीक्षण
इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : प्रदेश के कारागार विभाग के राज्यमंत्री सुरेश राही गुरुवार को कौशांबी जिले के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने मंझनपुर में हजरतगंज स्थित मलिन बस्ती का निरीक्षण किया और खराब सड़कें व गंदगी की भरमार मिलने पर मंझनपुर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार को जमकर फटकार लगाई। उनसे पूछा कि वह मंझनपुर नगर पालिका में कितने साल से तैनात हैं। दरअसल मलिन बस्ती में एक जगह तालाब की सूरत में नाले का गंदा पानी जमा होने पर कारागार विभाग के राज्यमंत्री भड़क गए। उन्होंने कहा कि इस गंदे पानी को बाहर निकालने के लिए अब तक कोई उपाय क्यों नहीं किया गया। अधिशासी अधिकारी पर तंज कसते हुए कारागार विभाग के राज्यमंत्री बोले कि लगता है कि अधिशासी अधिकारी अपने कार्यालय से बाहर ही नहीं निकलते हैं। राज्य मंत्री ने चमनगंज मोहल्ले का भी निरीक्षण किया। कारागार विभाग के राज्यमंत्री सुरेश राही ने कादीपुर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया और कार्यकारी संस्था को गुणवत्तापूर्ण काम करने का निर्देश दिया। कहा कि समय सीमा में कार्य पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से संवाद किया और उन्हें चाबी भी सौंपी। इस दौरान राज्य मंत्री के साथ भाजपा की जिला अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी, डीएम सुजीत कुमार, सीडीओ डॉ रवि किशोर त्रिवेदी, एडीएम जय चंद्र पांडे समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
शाहजहांपुर में पोस्टर लगाने वालों पर होगी कार्रवाई
कारागार विभाग के राज्यमंत्री सुरेश राही बोले की शाहजहांपुर में हिंदूवादी संगठनों द्वारा सड़क का नाम बदलकर परशुराम मार्ग का पोस्टर लगाने के मामले में कार्रवाई होगी। अखिलेश यादव के शिक्षा बजट को लेकर किए गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश नई दिशा में आगे बढ़ रहा है। अखिलेश यादव को यह अच्छा नहीं लग रहा है।
इसे भी पढ़ें-तुर्किए और सीरिया में भूकंप में मरने वालों की संख्या हुई 15,000 से अधिक, अभी भी मलबे में दबे हो सकते हैं हजारों लोग
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, Minister of State for Prison Department Suresh Rahi reprimanded the executive officer for finding filth in the slum of Jawahar Nagar, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, जवाहर नगर की मलिन बस्ती में गंदगी मिलने पर कारागार विभाग के राज्यमंत्री सुरेश राही ने अधिशासी अधिकारी को लगाई फटकार