जमशेदपुर : आखिर न्यूज़ बी ने सोमवार को ही सूचना दे दी थी कि मंगलवार को मुख्यमंत्री रांची में रहेंगे। यह सूचना सच साबित हुई। मुख्यमंत्री मंगलवार को रांची पहुंचे। यही नहीं मुख्यमंत्री सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक कर रहे हैं।
बैठक में परिवहन मंत्री चंपई सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता समेत सभी विधायक मौजूद हैं। माना जा रहा है कि झामुमो आगे की राजनीति तय करेगी कि ईडी की कार्रवाई को लेकर क्या किया जाए। ईडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर शिकंजा लगातार कसती जा रही है।