कार्यक्रम स्थल के सुंदरीकरण के दिए गए निर्देश
जमशेदपुर : कदमा के उलियान में 25 दिसंबर को शहीद निर्मल महतो की जयंती मनाई जाएगी। यह कार्यक्रम शहीद निर्मल महतो के समाधि स्थल पर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो गई है। डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने कई प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बुधवार को कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था देखी। साथ ही यातायात व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग, मेहमानों के बैठने के इंतजाम आदि की समीक्षा भी की और साथ में मौजूद अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। इस मौके पर डीसी ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। कार्यक्रम में कितने मेहमान आएंगे, इस पर चर्चा की गई। समाधि स्थल और उसके आसपास साफ सफाई, सुंदरीकरण, माल्यार्पण स्थल पर स्टेज निर्माण, मुख्य सभा स्थल पर मंच निर्माण आदि को लेकर भी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए। मेहमानों के बैठने की व्यवस्था और सभा स्थल पर बैरीकेडिंग करने का भी निर्देश उन्होंने दिया।