जमशेदपुर: मानगो में जवाहर नगर रोड नंबर 13 ए स्थित एमएस इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में फ्री आई चेकअप कैंप लगाया गया। इसमें जवाहरनगर, आज़ादनगर, बागान शाही, जाकिरनगर आदि जगहों के लोगों ने अपनी आंख की जांच कराई। इस कैंप में मोतियाबिंद के 15 मरीज़ चिन्काहित किए गए। इनका अब मोतियाबिंद का फ्री ऑपरेशन कराया जाएगा। 6 लोगों को पावर ग्लास का चश्मा लगाया गया।
गौरतलब है कि झारखण्ड ह्यूमैनिटी फाउंडेशन एएसजी ग्रुप के सहयोग से हमेशा अलग अलग जगहों पर फ्री आई चेक अप कैंप कराती रहती है। झारखण्ड ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के जनरल सेक्रेटरी और एमएस इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर खालिद इक़बाल ने कहा कि आंख अल्लाह की एक अनमोल नैमत है। इसकी हिफाज़त करें और इसकी देख भाल करें। इस मौके पर झारखण्ड ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के वाईस प्रेसिडेंट राहत हुसैन मोना, प्रोफेसर जावेद अख्तर अंसारी, ज़ीशान, काशिफ रजा, इम्तेयाज़, कांग्रेस नेता मौलाना अंसार खान, डॉक्टर कमलेश आदि मौजूद रहे। इस प्रोग्राम को कामयाब बनाने में मेहरून निसा रूमी, मोहम्मद शाहनवाज़, आसिफ इक़बाल, फ़य्याज़ अहमद, बुशरा खातून का योगदान रहा। खालिद इकबाल ने बताया कि फरवरी में यहां हेल्थ चेकअप कैंप लगाया जायेगा।