जमशेदपुर: उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना रोड वाटिका ग्रीन सिटी में एक अपार्टमेंट में रहने वाले सन्नी कौड़ा के घर से उनकी नौकरानी प्रेमलता उर्फ निक्की ने 49 हजार रुपए चोरी कर लिए थे। इस मामले में सन्नी कौड़ा के आवेदन पर 1 जनवरी को उलीडीह थाना में केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखा तो पता चला की घटना को नौकरानी प्रेमलता कुमारी उर्फ निक्की ने ही अंजाम दिया है। इस पर पुलिस ने उलीडीह थाना क्षेत्र के ही डिमना बस्ती में रहने वाली प्रेमलता कुमारी उर्फ निक्की के घर पर छापामारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसकी निशान देही पर पुलिस ने चोरी गए 49 हजार रुपए भी बरामद कर लिए। लिखा पढ़ी करने के बाद बुधवार को पुलिस ने आरोपी प्रेमलता कुमारी उर्फ निक्की को जेल भेज दिया है।