न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: बिष्टुपुर के लोयोला स्कूल में रविवार को लोयोला डे मनाया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। लोयोला डे के अवसर पर स्कूल के संस्थापक सेंट इग्निशियस लोयोला को याद किया गया। ईसाई समुदाय के छात्रों व उनके अभिभावकों ने इस मौके पर विशेष प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया। लोयोला स्कूल के प्रशासक फादर जेरी ने कहा कि लोयोला डे मनाने के लिए ईसाई समुदाय के छात्र और अभिभावक एकत्र हुए हैं। लोयोला समूह के संस्थापक सैंट इग्नीशियस लोयोला का निधन 31 जुलाई 1556 को हुआ था। इसके बाद से 31 जुलाई को उनके फैन लोयोला डे मनाते हैं।