जमशेदपुर : साकची स्थित पुराने कोर्ट में लॉयर्स डिफेंस की टीम ने गुरुवार को रतन टाटा का जन्मदिन मनाया। इस मौके पर केक काटा गया। इस मौके पर जिला बार संघ के अधिवक्ता भी मौजूद रहे। जिला बार संघ के पूर्व अध्यक्ष और तदर्थ समिति के अध्यक्ष लाला अजीत कुमार अम्बष्ट ने केक काटा। उन्होंने बताया कि रतन नवल टाटा का जन्म 28 दिसंबर साल 1937 को हुआ था। वह अधिवक्ताओं के बीच भी एक मार्गदर्शक के रूप में हैं। उनका सारा जीवन परोपकार में बीत रहा है। अधिवक्ता अमित कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया। अधिवक्ता विनोद कुमार मिश्रा, परमजीत कुमार श्रीवास्तव, अक्षय कुमार झा, नवीन प्रकाश, संजीव कुमार झा, सुनील मोहंती, नीरज कुमार, संजय कुमार द्विवेदी, राजन कुमार, रविंद्र कुमार, रमन जी ओझा, रीना सिंह, पूनम कुमारी, वरिष्ठ अधिवक्ता विमल कुमार पांडे दिनेश कुमार पांडे, दिनेश नारायण सिंह, कुमार राजेश रंजन, दिलीप सिंह, दिलीप कुमार महतो, दीपक कुमार, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।