जमशेदपुर : केबल टाउन स्थित लक्ष्मी नारायण बिरला मंदिर 22 जनवरी को जगमगा उठेगा। यहां 11000 दीप जलाए जाएंगे। इसके अलावा, मंदिर परिसर में मर्यादा पुरुषोत्तम राम की विशाल रंगोली बनाई जाएगी। रंगोली बनाने का काम शुक्रवार से शुरू कर दिया जाएगा। प्रयास है कि इतनी विशाल रंगोली बने कि इसे वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड में दर्ज कराया जा सके। बताते हैं कि 18000 स्क्वायर फीट में यह रंगोली बनाई जाएगी। लक्ष्मी नारायण बिरला मंदिर के जीर्णोद्धार का काम तेजी से चल रहा है। 22 जनवरी को इसका उद्घाटन होगा। उद्घाटन के मौके पर दीपोत्सव के साथ ही भजन संध्या का भी कार्यक्रम होगा।
a huge rangoli of Maryada Purushottam Ram will be made., BJP News, JAMSHEDPUR news, Jamshedpur Temple news, Jamshedpur: 22 जनवरी को 11000 दीपों से जगमग होगा लक्ष्मी नारायण बिरला मंदिर, Jamshesdpur politics, Jharkhand News, Lakshmi Narayan Birla Temple will be illuminated with 11000 lamps on January 22, Newsbee news, बनाई जाएगी मर्यादा पुरुषोत्तम राम की विशाल रंगोली