न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : श्रमिक संगठनों ने राष्ट्रीय शहरी रोजगार गारंटी अधिनियम लागू करने की मांग को लेकर शुक्रवार को डीसी ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान मजदूरों ने नारेबाजी की। इस प्रदर्शन में एआईटीयूसी समेत अन्य श्रमिक संगठन के मजदूर और पदाधिकारी शामिल थे।
एक पदाधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार श्रमिकों के खिलाफ काम कर रही है। इसीलिए सभी श्रमिक संगठन एकजुट होकर उसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन और विरोध के चलते ही सरकार अभी तक उन श्रम कानूनों को लागू नहीं कर पाई है। जिसको उसने संसद में पास कराया था। अभी उन्हें होल्ड पर रखा गया है।
इसे भी पढ़ें – टाटानगर रेलवे स्टेशन की जमीन पर बने सिंह होटल पर 40 साल बाद चला बुलडोजर, होटल किया गया जमींदोज + वीडियो
मजदूर नेताओं ने कहा कि अगर उस श्रम कानून को लागू किया गया तो आंदोलन और जोर पकड़ेगा और सभी मजदूर दिल्ली कूच करेंगे। श्रमिक संगठनों ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी डीसी विजय जाधव को सौंपा।