Home > Jamshedpur > Krishak Pathshala : पोटका प्रखंड के बालीजुड़ी गांव में 3.17 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी कृषक पाठशाला, विधायक ने किया शिलान्यास

Krishak Pathshala : पोटका प्रखंड के बालीजुड़ी गांव में 3.17 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी कृषक पाठशाला, विधायक ने किया शिलान्यास

Jamshedpur : पोटका प्रखंड के बालीजुड़ी गांव में 3.17 करोड़ रुपए की लागत से कृषक पाठशाला (Krishak Pathshala) का निर्माण होगा। विधायक संजीव सरदार ने कृषक पाठशाला का शुक्रवार को शिलान्यास किया। उन्होंने 4:00 बजे बताया कि यह कृषक पाठशाला कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना के तहत बन रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन किसानों की बेहतरी के लिए कई योजनाएं चला रहे हैं। ताकि, किसानों की आमदनी बढ़ाई जा सके। किसानों को बैंक से लोन भी दिया जा रहा है।

10 गांव में 750 किसानों को हर साल किया जाएगा प्रशिक्षित 

इस कृषक पाठशाला में हर साल 10 गांव के 750 किसानों को प्रशिक्षित किया जाएगा।किसानों को मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन, बागवानी, बतख व बकरी पालन आदि की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके अलावा जैविक खेती के आधुनिक तकनीक की भी ट्रेनिंग मिलेगी। कृषि, पशुपालन मत्स्य और सहकारिता विभाग की जितनी भी योजनाएं हैं। उनकी जानकारी किसानों को दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें- Rankini Mandir : 24.95 लाख रुपए की लागत से रंकिणी मंदिर होगा जगमग, विधायक ने किया सौंदर्यीकरण का शिलान्यास

Krishak Pathshala : जिले में बन चुकी हैं 5 कृषक पाठशालाएं

Krishak Pathshala  का शिलान्यास करते विधायक संजीव सरदार

Krishak Pathshala का शिलान्यास करते विधायक संजीव सरदार

पूर्वी सिंहभूम जिले में ग्रामीण इलाकों में पहले से पांच कृषक पाठशाला बनाई जा चुकी हैं। यह छठी कृषक पाठशाला है। पोटका प्रखंड की यह पहली कृषक पाठशाला (Krishak Pathshala) है। विधायक संजीव सरदार ने बताया कि किसानों की बौद्धिक क्षमता को विकसित करने में इस कृषक पाठशाला का महती योगदान होगा। उन्होंने कहा कि यह कृषक पाठशाला क्षेत्र के किसानों के लिए मील का पत्थर बनेगी।

ट्रेनिंग से बढ़ेगी किसानों की आमदनी 

किसानों की आमदनी में इजाफा होगा और किसान आधुनिक खेती व पशुपालन के टिप्स सीख सकेंगे। इस कार्यक्रम में जिला कृषि अधिकारी विवेक बिरुआ, बीटीएम कौशल झा, मुखिया विधन सरदार, पंचायत समिति के सदस्य सीताराम हांसदा के अलावा पूर्व जिला परिषद सदस्य हीरामणि मुर्मू और अन्य ग्रामीण मौजूद रहे मौजूद।

You may also like
Moblynching : चाकुलिया में ग्रामीणों ने दो बकरी चोरों को पीट-पीट कर मार डाला, एक ने घटनास्थल पर तोड़ा दम दूसरे की एमजीएम अस्पताल में मौत
Jubilee Park : साकची में संस्थापक दिवस को लेकर के जुबिली पार्क के गेट हुए बंद, वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी+ VDO
Rankini Mandir : 24.95 लाख रुपए की लागत से रंकिणी मंदिर होगा जगमग, विधायक ने किया सौंदर्यीकरण का शिलान्यास
JMM : 1 अप्रैल को गठित हो जाएगी झारखंड झामुमो की जिला समितियां, प्रखंड व नगर समिति हुई गठित

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!