Home > Jamshedpur > गोलमुरी में टीनप्लेट वर्कर्स यूनियन सभागार में श्रम संगठनों का कोल्हान स्तरीय संयुक्त कन्वेंशन, सांप्रदायिक व कारपोरेट गठजोड़ को चुनाव में हराने की अपील

गोलमुरी में टीनप्लेट वर्कर्स यूनियन सभागार में श्रम संगठनों का कोल्हान स्तरीय संयुक्त कन्वेंशन, सांप्रदायिक व कारपोरेट गठजोड़ को चुनाव में हराने की अपील

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गोलमुरी में रविवार को श्रम संगठनों का कोल्हान स्तरीय संयुक्त कन्वेंशन टिननप्लेट वर्कर्स यूनियन सभागार में रविवार को आयोजित किया गया। केंद्र सरकार की जन विरोधी व राष्ट्र विरोधी नीतियों के खिलाफ आयोजित इस कन्वेंशन में इंटक, एटक, सीटू, एक्सएचएमएस, एआईटीयूसी आदि केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के साथ ही अराजपत्रित कर्मचारी बैंक, बीमा, डाक, बीएसएनएल, सेल्स प्रमोशन, डीवीसी, रेलवे आदि के कर्मचारियों के फेडरेशन और झारखंड वर्कर्स यूनियन के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कन्वेंशन की अध्यक्षता श्रमिक नेता राकेश पांडे केके त्रिपाठी और कामरेड बीएन सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें कहा गया कि केंद्र सरकार की नीतियां न केवल मजदूर विरोधी हैं। बल्कि राष्ट्र विरोधी भी हैं। इससे देश की अखंडता, एकता और राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को खतरा उत्पन्न हो गया है। देश में महंगाई बढ़ रही है। मजदूर परेशान हैं। नेताओं ने अपील की कि कारपोरेट और सांप्रदायिक गठजोड़ को अगले चुनाव में हराया जाए। ताकि, राष्ट्र-हित खतरे में ना पड़े। कन्वेंशन में तय किया गया कि राष्ट्र को विनाशकारी नीतियों से बचाना है। जुलाई माह में इसके लिए सघन जनसंपर्क अभियान चलाने का फैसला हुआ है। 9 अगस्त को जिला और प्रखंड स्तरीय प्रदर्शन किया जाएगा। 10 अगस्त को रांची में राजभवन के सामने राज्य स्तरीय महापड़ाव का आयोजन होगा।
इसे भी पढ़ें – साकची के एमजीएम अस्पताल का बर्न वार्ड नई इमारत के सेकंड फ्लोर में होगा शिफ्ट, खरीदी जाएगी नई सीटी स्कैन मशीन

You may also like
सिदगोड़ा के ग्वाला बस्ती में उत्पाद विभाग ने छापामारी कर पकड़ी 30 पेटी नकली शराब, एक तस्कर गिरफ्तार
टीन प्लेट गोल चक्कर के पास टीन प्लेट टेल्को में रोड पर नाले का पानी आने से लोग परेशान, जेएनएसी में की शिकायत
रेलवे कॉलोनी में की जा रही बिना ट्रीटमेंट किए दूषित जल की आपूर्ति
जमशेदपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता अक्षय कुमार झा अपनी पत्नी व अन्य साथियों के साथ सुल्तानगंज रवाना

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!