इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : सराय अकिल थाना क्षेत्र के करन चौराहे पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल मच गया जब एक युवक ने बाइक सवार पर चाकू से हमला कर दिया। इस युवक से दो मोटरसाइकिल सवार ने साइकिल के बारे मे पूछा की वह ये साइकिल कहां से लाया है। बताते हैं कि युवक की साइकिल चोरी हो गई थी। इतना पूछने पर साइकिल बनवा रहे साइकिल चोर ने अपने साथियों के साथ मिलकर मोटरसाइकिल सवार युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से घबराए मोटरसाइकिल सवार युवकों ने लोगों से मदद की गुहार लगाते हुए अपनी जान बचाने की कोशिश की। इस हमले में गंभीर रूप से घायल रकसराई का मोनू तिवारी रूप से जख्मी हो गया। इसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक सराय अकिल थाना क्षेत्र के रकसराई गांव निवासी मोनू त्रिपाठी एक अन्य साथी के साथ सोमवार की दोपहर बाइक पर सवार होकर सराय अकिल बाजार आया था। जैसे ही बाइक सवार सराय अकिल कस्बे के करन चौराहे के पास पहुंचा। सड़क पर एक साइकिल देखकर वह रुक गया और साइकिल के बारे में पूछताछ करने लगा। इस बात से गुस्साए साइकिल चोर ने अपने साथियों के साथ मिलकर मोनू त्रिपाठी पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू के हमले से मोनू त्रिपाठी के सिर और पेट पर गंभीर चोट लगी है। हमले के बाद मोनू त्रिपाठी लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। दिनदहाड़े कस्बे के अंदर जानलेवा हमले की जानकारी जैसे ही नगर वासियों को मिली घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। कस्बे में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस मामले की सूचना किसी ने पुलिस को दी। सूचना पाते ही घटनास्थल पर थाना सराय अकिल की पुलिस पहुंच गई और घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसकी हालत गंभीर बताई जाती है। हमले के बाद हमलावर फरार हो गया। उसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है