न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के न्यू रानी कुदर की रहने वाली एक किशोरी का अपहरण हो गया है। अपहरण के इस मामले में सोमवार को पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। जिन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। उसमें एक रांची का रहने वाला है। पुलिस ने इस मामले में किशोरी के परिजनों के आवेदन पर कदमा के न्यू रानी कुदर के रहने वाले सलाउद्दीन के पुत्र सोहेब, सलाउद्दीन, सलाउद्दीन के बेटे साकिब व कसक, सलाउद्दीन की पत्नी रुखसाना और रांची के हिंद पीढ़ी के रहने वाले माजिद के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की है।
यह भी पढें – घर से भागे कदमा के प्रेमी जोड़े ने मंदिर में शादी रचाने के बाद एसएसपी ऑफिस में किया सरेंडर, पूछताछ कर रही पुलिस
माजिद घटना के मुख्य आरोपी सोहेब का बहनोई है। बताते हैं कि इसी किशोरी का पहले जुलाई में भी इसी युवक ने अपहरण कर लिया था। पुलिस ने इसे कटक से बरामद किया था और परिजनों को सौंप दिया था। तब परिजनों ने केस नहीं करने की बात कही थी। अब फिर किशोरी का इसी युवक ने पांच जनवरी को अपहरण कर लिया है। तो परिजनों ने केस कर दिया है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सोमवार को पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। छानबीन में पुलिस को पता चला कि किशोरी 7 जनवरी तक रांची में युवक के बहनोई माजिद के घर पर थी। पुलिस पहुंची तो वहां से वह युवक किशोरी को लेकर फरार हो गया। आरोपियों की तलाश जारी है। कदमा पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा।