जमशेदपुर : आरएमएस हाई स्कूल में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस कबड्डी प्रतियोगिता में सीनियर ब्वायज श्रेणी में डीपीएस साकची को पहला स्थान मिला। चर्च स्कूल बेलडीह को दूसरा और आरएमएस हाई स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। जबकि, सीनियर गर्ल्स में जुस्को स्कूल साउथ पार्क को पहला, केपीएस गम्हरिया को दूसरा और एनएमएल केपीएस एग्रिको को तीसरा स्थान मिला। जूनियर ब्वॉयज में जुस्को स्कूल साउथ पार्क को पहले ब्लू बेल्स को दूसरा और केपीएस गम्हरिया को तीसरा स्थान मिला। जूनियर गर्ल्स में केपीएस गम्हरिया को पहला, एसडीएसएम स्कूल को दूसरा और डीसी साकची को तीसरा स्थान मिला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इवेंट एंड ट्रेनिंग सेंटर के स्पोर्ट्स हेड विभूति अडेसरा थे।