न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जुगसलाई थाना पुलिस ने रेलवे लाइन के किनारे से दो आरोपियों को ब्राउन शुगर के साथ सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इन आरोपियों में एक मंजूर और दूसरा सद्दाम है। मंजूर के पास से 1240 मिलीग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई है। जबकि, सद्दाम के पास से 1500 मिलीग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई है। दोनों आरोपी जुगसलाई के नसीम मैरिज हाल के पीछे गरीब नवाज कॉलोनी के रहने वाले हैं।