Jamshedpur : (Jugsalai Man Arrested) जुगसलाई में आरपी पटेल स्कूल के पास एक बदमाश पिस्तौल लेकर टहल रहा था। पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इस पर पुलिस ने छापामारी कर उसे धर दबोचा। एसएसपी ऑफिस में सिटी एसपी शिवा आशीष कुमार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार बदमाश का नाम पिंटू सिंह है।
इसे भी पढ़ें – Jugsalai Firing : जुगसलाई में युवक पर फायरिंग का खुलासा, पुलिस ने चार बदमाशों को किया गिरफ्तार + VDO
Jugsalai Man Arrested : बदमाश को भेजा जेल

Jugsalai Man Arrested : घटना की जानकारी देते सिटी एसपी कुमार शिवाशीष
वह जुगसलाई के छपरहिया मोहल्ले का रहने वाला है। उसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल और एक स्कूटी बरामद की है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सामने पेश करने के बाद पिंटू सिंह (Jugsalai Man Arrested) को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मेडिकल जांच कराई गई। मेडिकल जांच करने के बाद पुलिस ने पिंटू सिंह को जेल भेज दिया है।
जयरामडीह के पास युवक की बाइक को वाहन ने मारी टक्कर, युवक घायल

ऐक्सिडेंट में घायल युवक का चल रहा इलाज
धालभूमगढ़ के जयरामडीह के पास एक बाइक को मंगलवार को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने 8 बजे बताया कि इस सड़क हादसे में युवक सचिन कुमार सरदार घायल हो गया है। सचिन कुमार सरदार जुगसलाई का रहने वाला है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर सेवा ही धर्म संस्था के नौशाद अहमद, संतोष उपाध्याय, एजाज रसूल आदि ने सहयोग किया। सचिन कुमार सरदार के सिर में चोट लगी है। वह नारायणपुर से जुगसलाई अपने घर जा रहा था तब हादसा हुआ।
बिष्टपुर के पोस्टल पार्क में अप्रेंटिस की ट्रेनिंग करने वाले युवाओं ने दिया धरना

बिष्टुपुर के पोस्टल पार्क में धरना देते युवा
बिष्टुपुर के पोस्टल पार्क में अप्रेंटिस की ट्रेनिंग करने वाले युवाओं ने धरना प्रदर्शन किया है। युवाओं का कहना है कि उन्होंने दो साल तक यहां टाटा स्टील में ट्रेनिंग की। अब टाटा स्टील उन्हें नौकरी नहीं दे रही है। उन्हें टाटा स्टील से जुड़ी अन्य इकाइयों में नौकरी देने की बात की जा रही है। इसे वह लोग कतई नहीं मानेंगे। युवाओं ने कहा कि उनकी मांग माने जाने तक प्रदर्शन चलेगा। युवाओं ने कहा कि उन्हें टाटा स्टील में नौकरी देने की बात कह कर अप्रैंटिंस की ट्रेनिंग दिलाई गई थी।