जमशेदपुर : झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन ने शहर में विभिन्न विभागों में सफाई का काम करने वाले सफाई कर्मियों को परमानेंट करने की मांग उठाई है। झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन के सचिव रमेश मुखी ने साकची के आम बागान में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि विभिन्न सरकारी विभागों में सफाई कर्मियों को ठेका मजदूर के रूप में रखकर काम कराया जा रहा है। जबकि, सफाई का काम स्थाई प्रकृति का काम है। इसलिए इन सफाई कर्मियों को स्थाई किया जाना चाहिए। सफाई कर्मियों को ठेका मजदूर के रूप में कार्य करने से यह लोग न्यूनतम मजदूरी और अन्य आर्थिक लाभ से वंचित रहते हैं। इसलिए इनको परमानेंट किया जाना चाहिए। रमेश मुखी ने कहा कि 19 फरवरी को सफाई मजदूरों के लिए लड़ाई लड़ने वाले कामरेड का शहादत दिवस है। उसी दिन झारखंड संगठित मजदूर यूनियन अपनी इस मांग को लेकर आंदोलन का झंडा बुलंद करेगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन भेज कर मांग की जाएगी कि सफाई मजदूरों को स्थाई नौकरी दी जाए। रमेश मुखी ने कहा कि साल 1990 से पहले जितने भी साफ सफाई का काम करने वाले मजदूर परमानेंट हुआ करते थे, 1991 में नई आर्थिक नीति लागू कर सभी जगह धीरे-धीरे ठेका मजदूर के तौर पर नौकरी दी गई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुंभ मेले में साफ सफाई का काम करने वाले मजदूरों का पैर धोकर सम्मानित किया। लेकिन, इन मजदूरों की भलाई के लिए धरातल पर आज तक कुछ नहीं हुआ। प्रेस कॉन्फ्रेंस में रामदास करुआ, सुमित्रा बिरूली, करण हेंब्रम, नरेश मुखी, गंगा मुखी आदि मौजूद रहे।
19 फरवरी को होगा आंदोलन+ वीडियो, agitation will be held on 19th February, JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन ने उठाई सफाई कर्मियों को परमानेंट करने की मांग, Jharkhand News, Jharkhand unorganized labor union raised demand to make sanitation workers permanent, Newsbee news, जमशेदपुर साकची समाचार