जमशेदपुर : झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन ने साकची में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एचडीएफसी बैंक समेत विभिन्न निजी बैंकों में कर्मियों को स्थाई करने की मांग उठाई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि सरकारी बैंकों में तो सफाई का काम करने वाले सफाई कर्मी, सुरक्षा गार्ड, ऑफिस बॉय, पैंट्री बॉय को आदि को सरकारी अच्छा वेतन मिलता है। जबकि, निजी बैंकों में सफाई कर्मी, ऑफिस बॉय, पैंट्री बॉय, रनर बाय आदि को कम वेतन मिलता है। यह अस्थाई ठेका कर्मी होते हैं। इन कर्मियों को स्थाई किया जाए। दलील दी गई कि जब रिजर्व बैंक की गाइडलाइन के तहत दोनों बैंक काम करते हैं तो इन्हें स्थाई क्यों नहीं किया जा रहा है। श्रम कानून का पालन नहीं हो रहा है। श्रम विभाग के उप श्रमायुक्त धनबाद के सामने औद्योगिक विवाद रखा गया है। लेकिन, इसका निराकरण अब तक नहीं हो पाया है। अब इन सभी ठेका कर्मियों को स्थाई करने की मांग की गई है। मांग नहीं मानने पर चरणबद्ध आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है। इनके महासचिव कामरेड सपन कुमार घोषाल, सचिव कामरेड रमेश मुखी, उमेश मुखी, अमित ठाकुर, दिलीप मिश्रा, नीरज मुखी, सावन मुखी, विष्णु मुखी, आलोक प्रकाश, रामदास करुवा आदि मौजूद रहे।
held press conference in Sakchi, Jamshedpur : एचडीएफसी समेत विभिन्न बैंकों में ठेका कर्मियों को स्थाई करने की झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन ने उठाई मांग, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, Jharkhand Unorganized Labor Union raised demand for permanent contract workers in various banks including HDFC, Newsbee news, जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार, साकची में की प्रेस कॉन्फ्रेंस, साकची समाचार