Home > Business > Jharkhand Helicopter Service : झारखंड और बिहार में निजी हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत

Jharkhand Helicopter Service : झारखंड और बिहार में निजी हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत

रांची: ( Jharkhand Helicopter Service) झारखंड में जल्द ही निजी हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने जा रही है, जिसका संचालन राज्य के युवा उद्यमियों द्वारा किया जाएगा। यह सेवा रांची से झारखंड और बिहार के विभिन्न स्थानों तक उपलब्ध होगी। (Jharkhand Helicopter Service )


Jharkhand Helicopter Service : सेवा की प्रमुख विशेषताएं


10 हेलीकॉप्टरों का बेड़ा तैयार

कंपनी के पास विभिन्न क्षमताओं वाले 10 हेलीकॉप्टर उपलब्ध हैं। इनमें 4 से 12 सीटों तक के हेलीकॉप्टर शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें – Iran-America Tension : रूस ने दी चेतावनी, ईरान पर अमेरिकी हमला पूरे क्षेत्र के लिए विनाशकारी होगा

बहुउद्देशीय उपयोग

शादी समारोह, पार्टियों, आपातकालीन सेवाओं और एयर एंबुलेंस के लिए हेलीकॉप्टर किराए पर लिए जा सकते हैं।

उड़ान दर: प्रति घंटे की उड़ान दर 1 से 1.5 लाख रुपये निर्धारित की गई है। इसमें जीएसटी 18% अतिरिक्त होगा।

सीधी बुकिंग सुविधा: रांची से झारखंड और बिहार के किसी भी स्थान के लिए हेलीकॉप्टर बुक किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Court : अप्रैल से जून माह तक व्यवहार न्यायालय में नहीं रहेगा मॉर्निंग कोर्ट सेशन, जून में होगा 15 दिन का ग्रीष्म अवकाश +VDO

लैंडिंग अनुमति: स्थानीय प्रशासन से लैंडिंग के लिए अनुमति और निर्धारित शुल्क का भुगतान बुकिंग करने वाली पार्टी को करना होगा।

Jharkhand Helicopter Service: राजनीतिक और सामाजिक आयोजनों में होगा उपयोग

यह सेवा चुनावी रैलियों और राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए भी उपलब्ध होगी। पहले ऐसी सेवाओं के लिए बाहरी एजेंसियों पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन अब स्थानीय स्तर पर हेलीकॉप्टर बुकिंग संभव होगी।

भविष्य की योजनाएं

सेवा का विस्तार कर अधिक हेलीकॉप्टर शामिल करने की योजना बनाई जा रही है। इसके तहत अन्य राज्यों तक सेवा बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है।

You may also like
Patamda Road Accident : टेंपो और बाइक की टक्कर में तीन की मौत, कई घायल
Sakchi Gurudwara Election : बैसाखी पर होगी प्रक्रिया की शुरुआत, आरोपों पर मचा घमासान
Sikh Cricket Tournament : सिख युवाओं के लिए क्रिकेट लीग का दूसरा संस्करण 7 अप्रैल से शुरू
Chain Snatching Gang : सिदगोड़ा में शराब की दुकान में लूटपाट करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल+ VDO

Leave a Reply

<p>You cannot copy content of this page</p>
error: Content is protected !!