रांची: झारखंड में मुख्यमंत्री बहन बेटी मई कुई स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना शुरू कर दी गई है। सरकार ने सभी जिलों को आदेश दिया है कि वह योजना में पंचायत वार कैंप लगाए। कैंप लगाकर महिलाओं से आवेदन लिए जाएंगे। यदि इस योजना के तहत 21 वर्ष से 50 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं को हर महीने ₹1000 दिया जाएगा। सभी जिलों में योजना की निगरानी सामाजिक सुरक्षा कोषांग करेगा। सामाजिक सुरक्षा कोषांग की तरफ से सभी प्रखंड के बीडीओ और अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह पंचायत वार कैंप लगाने का काम शुरू करें और कैंप में आने वाली महिलाओं से योजना का आवेदन लें। इस योजना के तहत कैंप लगाने की जानकारी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी देनी है और पंचायत वार आयोजन की समय सारणी तैयार करनी है। समय सारणी की सूचना जिला प्रशासन को भी भेजी जानी है। सरकार इस योजना पर 5500 करोड़ रुपए खर्च करेगी। सरकार ने आकलन किया है कि प्रदेश की लगभग 45 लाख महिलाओं को इस योजना के तहत प्रतिमा ₹1000 दिए जाएंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि 15 अगस्त को मुख्यमंत्री महिलाओं के खाते में ₹1000 की पहली किस्त देंगे। महिलाओं को यह राशि हर महीने के पहले हफ्ते में उनके खाते में मिल जाया करेगी। राज्य सरकार की यह योजना काफी अच्छी योजना है। इससे महिलाओं को काफी लाभ मिलेगा। महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हो सकेंगी। झामुमो सरकार ने महिला कल्याण का जो वादा किया था। वह वादा पूरा किया है।
Hi, I was wondering if you could benefit from me blasting your ad to millions of contact forms just like I blasted my message to yours just now? Check out my site below for details on how it works.
http://h43ad6.contactformmarketing.xyz