जमशेदपुर: टेल्को वर्कर्स यूनियन ने टेल्को में प्रचार करने आए भाजपा के उम्मीदवार सांसद विद्युत वरण महतो को एक पत्र सौंप कर मांग की है कि वह टाटा मोटर्स और टाटा कमिंस कंपनी में 8 घंटे की बजाय 8:30 घंटे के शिफ्ट के मामले को चुनावी मुद्दा बनाएं। टेल्को वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष आकाश दुबे, महामंत्री प्रकाश कुमार और सदस्य हर्षवर्धन ने इस पत्र के जरिए संसद को बताया है कि इन दो कंपनियों के अलावा शहर की सभी कंपनी में 8 घंटे की शिफ्ट में मजदूरों से कम लिया जाता है। लेकिन, टाटा मोटर्स और टाटा कमिंस में मजदूरों से प्रतिदिन आधे घंटे अधिक काम लिया जा रहा है। इस संबंध में श्रम विभाग से मामले की शिकायत की गई थी। लेकिन, श्रम विभाग ने टाटा मोटर्स और टाटा कमिंस को सिर्फ नोटिस जारी की। कोई कार्रवाई नहीं की। इसलिए अभी तक मजदूरों से प्रतिदिन आधे घंटे अधिक काम कराया जा रहा है। पत्र में कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी यह मुद्दा उठाया था। लेकिन, अभी तक इस मुद्दे को लेकर मजदूरों को कोई राहत नहीं दिलाई गई है। सांसद से कहा गया है कि अगर वह श्रम कानून के उल्लंघन को मुद्दा बनाते हैं तो मजदूरों का एक बड़ा वर्ग उनका सपोर्ट करेगा। अब देखना यह है कि टेल्को वर्कर्स यूनियन के कहने पर सांसद विद्युत वरण महतो का क्या रुख रहता है। वैसे भी सांसद विद्युत वरण महतो 10 साल से सांसद हैं और उन्हें टाटा मोटर्स और टाटा कमिंस में मजदूरों के साथ होने वाले इस कथित मामले की जानकारी है।
JAMSHEDPUR news, Jamshedpur Tata motors news, Jamshedpur: Telco Workers Union MP Vidyut Varan Mahato demands to make the issue of 8:30 hour shift in Tata Motors an election issue, Jamshedpur: टेल्को वर्कर्स यूनियन कार्यालय में 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर होगा श्री सुंदरकांड पाठ, Jharkhand News, letter submitted, TATA motors News, Tatanagar News, जमशेदपुर टाटा मोटर्स समाचार, झारखंड समाचार, टाटानगर समाचार, सौंपा पत्र