जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के रांची टाटा नेशनल हाईवे 33 पर वसुंधरा स्टेट के पास हुए सन्नी हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। 14 अप्रैल को दोपहर 12:00 हुए इस हत्याकांड में शामिल 7 हत्यारोपियों उलीडीह थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी राहुल सिंह बच्चा, मानगो थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा रोड का रहने वाला प्रवीण सिंह, गुरुद्वारा रोड का ही रहने वाला अर्जुन सिंह, आशीष बर्मन, डिमना रोड मधुसूदन कॉलोनी निवासी रौनक वर्मा, अभिषेक साह और सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के ह्यूम पाइप छाया नगर निवासी राहुल राय को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
एसएसपी किशोर कौशल ने एसएसपी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हत्यारोपियों को जेल भेजे जाने की जानकारी दी। एसएसपी ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद दो हत्यारोपी घाटशिला भाग गए थे। घटना का खुलासा करने के लिए बनी एसआईटी ने इन दोनों हत्यारोपियों अभिषेक साह और रौनक शाह को गिरफ्तार किया। इन दोनों ने पूछताछ में बताया कि बिरसानगर थाना क्षेत्र के हुरलुंग में इस घटना के पांच हत्यारोपी छिपे हुए हैं। इस पर पुलिस ने छापामारी कर बाकी पांच हत्यारोंपियों को अरेस्ट कर लिया। एसएसपी ने बताया कि इन हत्यारोपियों के पास से पुलिस को तीन देशी पिस्तौल, 11 कारतूस, तीन मैगजीन मिले हैं। जी टेंपो से इस घटना में रेकी की गई थी, उसको बरामद कर लिया गया है। दो बाइक पर बदमाश सन्नी की हत्या करने गए थे। इन दोनों बाइकों को भी बरामद किया गया है। एसएसपी ने बताया कि प्रवीण सिंह प्रदीप सिंह का भाई है। प्रदीप सिंह की हत्या कर दी गई थी। प्रवीण सिंह को शक था कि सन्नी यादव प्रदीप सिंह हत्याकांड में शामिल जेल में बंद मुन्ना सिंह का करीबी है। इसीलिए प्रवीण सिंह ने सन्नी यादव की हत्या की प्लानिंग की और जब वह ट्रक बनवाने नेशनल हाईवे पर गया था तभी गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी। एसएसपी ने बताया कि जिन बदमाशों ने गोली चलाई है, उनके नाम प्रवीण सिंह और अर्जुन बच्चा हैं। राहुल सिंह इन्हें बाइक पर बैठा कर ले गया था और एक बाइक पर यह तीन लोग थे। दूसरी बाइक पर दो बदमाश थे। जबकि, रौनक वर्मा और अभिषेक साह ऑटो पर थे।