जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर बुधवार को ताम्बरम एक्सप्रेस से उतर रही बिरसानगर के जोन नंबर 8 की रहने वाली महिला शबनम झा की महिला आरपीएफ जवान ने जान बचाई। शबनम झा अपनी एक रिश्तेदार को ट्रेन पर बैठाने आई थीं। वह ट्रेन पर ही बैठकर रिश्तेदार से बात करने लगीं। उन्हें पता नहीं चला। इसी बीच ट्रेन चल पड़ी।
ट्रेन चलती देख अचानक उन्हें ख्याल आया कि उन्हें उतरना है और वह ट्रेन से प्लेटफार्म पर उतर रही थीं। तभी वह संतुलन खो बैठीं और प्लेटफार्म पर गिर गईं। वह नीचे पटरी पर चली जातीं। लेकिन, तभी आरपीएफ की महिला जवान रिंकु मंडल की नजर उन पर पड़ गई। रिंकु मंडल फौरन हरकत में आते हुए शबनम झा को पकड़ कर प्लेटफार्म की तरफ खींच ले गईं। इस तरह शबनम झा की जान बचाई गई।