जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस आधुनिक तकनीक से लैस होगी। शहर में और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। यह सीसीटीवी कैमरे उन स्थानों पर लगाए जाएंगे जहां अभी इनका अभाव है और घटनाएं घट रही हैं। इसके अलावा, पुलिस को अन्य सुविधाओं से भी लैस किया जाएगा। यह बातें साकची में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहीं। उन्होंने पत्रकारों को बताया की पुलिस को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए टाटा स्टील से बात चल रही है। उनकी मुख्यमंत्री से भी बात हुई है। स्वास्थ्य मंत्री यह कहना नहीं भूले की पुलिस ने उन्हें पीटा और उसके बाद वह नेता बने हैं। आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस का उन पर बड़ा एहसान है। इसलिए वह पुलिस की सुख सुविधाओं का हमेशा ख्याल रखते हैं।
सीसीआर बैरक के पास बने टॉयलेट व स्नानागार
साकची थाना परिसर में सीसीआर बैरक के पास जवानों के लिए सिक्स सीटर तीन टॉयलेट और तीन स्नान घर का निर्माण किया गया था। इसका उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया। उद्घाटन के मौके पर एसएसपी प्रभात कुमार के अलावा ट्रैफिक डीएसपी अनिमेष गुप्ता आदि मौजूद थे। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने जमशेदपुर पुलिस की तारीफ की और कहा कि एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देशन में जमशेदपुर पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। जमशेदपुर में अपराध का ग्राफ घट रहा है। कांग्रेस के नेताओं ने शुक्रवार को बताया कि इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ पुलिस अधिकारियों के अलावा कांग्रेस के नेता भी मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें – धतकीडीह में टाटा वर्कर्स यूनियन 10 +2 विद्यालय ठक्कर बापा में आयोजित हुई संकुल स्तरीय खेलों झारखंड प्रतियोगिता
.आधुनिक तकनीक से लैस होगी जमशेदपुर पुलिस, Health Minister Banna Gupta said - Talks are going on with Tata Steel, In Jamshedpur Jharkhand, inaugurated toilet and bath house for soldiers in the police station premises in Sakchi, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshedpur Police will be equipped with modern technology, Jamshesdpur News, Jharkhand News, News Bee news, जमशेदपुर न्यूज़, साकची में थाना परिसर में जवानों के लिए टॉयलेट व स्नान घर का किया उद्घाटन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बोले- टाटा स्टील से चल रही है बात
Pingback : अब घाघीडीह जेल में रहेगा अलकायदा का संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान कटकी, जमशेदपुर कोर्ट में किया गया
Pingback : बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति प्लांट के बिष्टुपुर स्थित पंप हाउस में नए फिल्टर प्लांट का स्