जमशेदपुर: कदमा के केडी फ्लैट जाने वाली सड़क महीना भर पहले बंद कर दी गई थी। इससे इलाके के लोगों में नाराजगी है। लोगों का कहना है कि उन्हें सड़क बंद होने से काफी असुविधा हो रही है। इस संबंध में सर्व दलीय जन एकता मंच के बैनर तले लोग डीसी ऑफिस पहुंचे।
मंच के संयोजक संजीव आचार्य ने बताया कि डीसी को ज्ञापन सौंप कर उनसे कई सवाल किए गए हैं। उनसे पूछा गया है कि केडी फ्लैट जाने वाली सड़क को किसके आदेश पर बंद किया गया है। क्या सड़क बंद होने की जानकारी डीसी को है और यह सड़क किस नियम के अनुसार बंद की गई है। क्या सार्वजनिक सड़क ऐसे बंद की जा सकती है और यह भी जानकारी मांगी गई है कि किस तारीख तक यह सड़क जनता के लिए खोली जाएगी।