जमशेदपुर: साल 2024 की पहली जैम स्ट्रीट शनिवार को टिनप्लेट गोलचक्कर से नीलडीह गोलचक्कर के बीच आयोजित हुई। इस जैम स्ट्रीट में जमशेदपुर वासियों का उत्साह खास मुकाम पर दिखा। जैम स्ट्रीट में विभिन्न एक्टिविटीज जैसे जुंबा, डांस, जैमिंग का लोग लुत्फ उठाते दिखे। इस बार जैम स्ट्रीट में O3 (ओ थ्री ) फ्रेंड्स क्रिएशनस द्वारा एक स्टॉल लगाया गया, जिसके स्पॉन्सर सेल विला रहे। सेल विला भालुबासा जंबू टावर स्थित प्रसिद्ध इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की दुकान है। इस स्टाल में जैम स्ट्रीट में आने वाले सभी लोगों के लिए मनोरंजक खेल का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर चम्मच गोली और बलून फोड़ जैसे मनोरंजक खेल दर्शकों को काफी पसंद आए। खेल में विजेता घोषित होने वाले लोगों को सेल विला की तरफ से आकर्षक इयरफोन एवं हेडफोन और कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स गिफ्ट के तौर पर दिए गए। ये स्टाल जैम स्ट्रीट के आकर्षण का केंद्र बना रहा। O3 फ्रेंड्स क्रिएशन्स की प्रमुख रिशु सिंह ने बताया कि वह लोग इस जैम स्ट्रीट के माध्यम से पुराने खेलों को बढ़ावा दे रहे हैं। ताकि लोग मोबाइल और कंप्यूटर से निकल कर आउटडोर गेम के प्रति फिर से आकर्षित हो सकें। इस आयोजन को सफल बनाने में सेलविला के ओनर अमित सिंह, कुमार कुणाल, अंकित कुमार सुमन, शिल्पा पाठक, लवली, सौरभ सिन्हा, साक्षी नियोगी एवं साहिल अस्थाना का सहयोग रहा।
JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: On the first day of the year, Jamshedpur: साल के पहले जैम स्ट्रीट में ओ3 फ्रेंड्स क्रियेशंस का स्टॉल रहा आकर्षण का केंद्र, Jharkhand News, Newsbee news, O3 Friends Creations stall was the center of attraction in Jam Street, people enjoyed outdoor games., Tata Steel News, Tatanagar News, लोगों ने आउटडोर गेम्स का उठाया आनंद