जमशेदपुर: कदमा के डायवर्सिटी पार्क में गुरुवार की रात तेंदुआ देखा गया है। इसकी जानकारी मिलने के बाद टाटा स्टील ने डायवर्सिटी पार्क को बंद कर दिया है।
वन विभाग की टीम डायवर्सिटी पार्क में तेंदुआ की तलाश में जुट गई है। आसपास के लोगों को भी अलर्ट कर दिया गया है। सभी से कहा गया है कि वह होशियार रहें। तेंदुआ के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
गौरतलब है कि आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया में लगभग 13 दिन पहले तेंदुआ देखा गया था। इसके बाद वन विभाग की टीम वहां पहुंची थी। पलामू से भी वन विभाग की टीम आई थी। बंगाल से भी आई थी। लेकिन, तेंदुआ पकड़ में नहीं आया था।