जमशेदपुर संसदीय सीट पर झामुमो ने बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती को अपना उम्मीदवार बनाया है. झामुमो की केंद्रीय समिति ने इस संबंध में गुरुवार को पत्र जारी कर दिया है. समीर मोहंती को उम्मीदवार बनाए जाने की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है. अब इस लोकसभा सीट पर जमशेदपुर के सांसद भाजपा उम्मीदवार विद्युत वरण महतो का बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती से सीधा मुकाबला होगा.