Home > Crime > Jamshedpur: जमशेदपुर में 18 लाख 41 हजार 646 मतदाता चुनेंगे अपना नया सांसद, 1056 कर्मचारी कराएंगे चुनाव, डीसी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Jamshedpur: जमशेदपुर में 18 लाख 41 हजार 646 मतदाता चुनेंगे अपना नया सांसद, 1056 कर्मचारी कराएंगे चुनाव, डीसी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

जमशेदपुर: जमशेदपुर लोक सभा सीट पर चुनाव का ऐलान हो गया है यहां छठे चरण में चुनाव होगा। जमशेदपुर में 25 मई को मतदान होगा। मतों की गणना 4 जून को की जाएगी। इसके बाद 6 जून को चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी। 18 लाख 41 हजार 646 मतदाता अपना नया सांसद चुनेंगे

29 अप्रैल से होंगे नामांकन

डीसी अनन्य मित्तल ने डीसी ऑफिस में शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जमशेदपुर लोकसभा सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया 29 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 6 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। 7 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 9 मई को प्रत्याशी अपने नाम वापस ले सकेंगे। इसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होगी।

जमशेदपुर पश्चिम में सबसे अधिक है मतदाता
डीसी अनन्य मित्तल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जमशेदपुर पश्चिम में मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है। यहां 3 लाख 73 हजार 979 मतदाता है। सबसे कम 2 लाख 38 हजार 733 मतदाता बहरागोड़ा में हैं। जमशेदपुर ईस्ट में 3 लाख 26 हजार 367 मतदाता, जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 41 हजार 765 मतदाता, घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 54 हजार 228 मतदाता, पोटका विधानसभा क्षेत्र में तीन लाख 6 हजार 574 मतदाता हैं। पुरुष मतदाताओं की संख्या 9लाख 24 हजार 246 है। महिला मतदाता 9 लाख 17 हजार 272 हैं। मतदान संपन्न करने के लिए जिले भर में 1887 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यह मतदान केंद्र 1134 भवनों में बनाए गए हैं। बहरागोड़ा में 264 मतदान केंद्र, घाटशिला में 291, पोटका में 326, जुगसलाई में 381, जमशेदपुर पूर्व में 295 और जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 330 मतदान केंद्र हैं। एसडीओ धालभूम पारुल सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान हथियार लेकर चलने पर पाबंदी रहेगी। कोई भी व्यक्ति हथियार लेकर चलता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 

You may also like
Tusu Fare : बिष्टुपुर में 21 जनवरी को लगेगा विशाल टुसू मेला
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट
Filaria : शहर व चार प्रखंडों में 10 से 25 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान, खिलाई जाएगी दवा
Indian Army : सेनानायक जोरावर सिंह कहलुरिया और सेनानायक हरि सिंह नलुवा की तस्वीर इंडियन आर्मी के हेडक्वार्टर में लगाएं

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!