जमशेदपुर : सोनारी में हॉर्स राइडिंग स्कूल में जमशेदपुर हार्स शो का आयोजन होने जा रहा है। इस हार्स शो का आयोजन हॉर्स राइडिंग स्कूल की तरफ से होगा। 4 फरवरी को होने वाले इस हार्स का उद्घाटन टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन की पत्नी रुचि नरेंद्रन करेंगी। पिछले साल से हार्स शो की शुरुआत की गई थी। पिछले साल हार्स शो में 12 इवेंट हुए थे। इसमें शो जंपिंग, हैक्स, टेंट पेगिंग, जिमखाना आदि का आयोजन किया गया था। इस राइडिंग स्कूल की शुरुआत साल 1990 में हुई थी। यहां घुड़सवारी की ट्रेनिंग दी जाती है।