जमशेदपुर: साकची स्थित डीसी ऑफिस परिसर में शनिवार को पेड़ों में फिर आग लग गई। आग लगने से पेड़ और आसपास की झाड़ियां जलने लगीं। किसी की उधर नजर पड़ी तो अधिकारियों को इसको सूचना दी गई।
अधिकारियों ने अग्नि शमन विभाग को बुलाया। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। बताते हैं कि चार दिन पहले भी डीसी ऑफिस परिसर में इसी तरह पेड़ों की तरफ आग लग गई थी।