अस्पताल का निर्माण समय पर पूरा होने पर रहा डीसी का जोर
जमशेदपुर : डिमना चौक के पास एमजीएम कॉलेज परिसर में 500 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल बन रहा है। इसकी निगरानी के लिए डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने शुक्रवार को एक समिति का गठन कर दिया है। इस समिति में प्रशासनिक पदाधिकारी के अलावा सिविल सर्जन, एमजीएम कॉलेज एवं अस्पताल के सुप्रीमटेंडेंट, भवन निर्माण और भवन निगम के अभियंता शामिल किए गए हैं। डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने शुक्रवार को डीसी ऑफिस में बैठक कर अस्पताल के निर्माण कार्य की समीक्षा की और कार्यकारी संस्था को निर्देश दिया कि वह निर्माण कार्य का काम समय पर पूरा करें। इस बैठक में एसडीओ धालभूम पीयूष सिन्हा, सिविल सर्जन डॉक्टर जुझार मांझी, एमजीएम अस्पताल के सुप्रीटेंडेंट, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट, भवन निर्माण व भवन निगम के कार्यपालक अभियंता और कार्यकारी संस्था के अधिकारी मौजूद थे। डीसी ने कार्यकारी संस्था के अधिकारी को निर्देश दिया कि गुणवत्तापूर्ण काम होना चाहिए। डीसी ने कहा कि जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल पर पूर्वी सिंहभूम के साथ ही कोल्हान के दो और जिलों सरायकेला खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम का बोझ रहता है। इस अस्पताल के निर्माण से एमजीएम अस्पताल पर बोझ कम होगा। इसलिए एक बड़ी आबादी को बेहतर मेडिकल सुविधा देने के लिए जरूरी है कि निर्धारित समय सीमा के अंदर अस्पताल का निर्माण पूरा कर लिया जाए।