सुधीर महतो मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट
जमशेदपुर: कदमा के निर्मल महतो स्टेडियम में खेले जा रहे सुधीर महतो मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज पहले सेमीफाइनल में यंग बॉयज़ ने राजगंज धनबाद को वहीं दूसरे सेमीफाइनल में जमशेदपुर ब्लूज ने जेसीए आइकॉनिक को हराया और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। सुबह खेले गए पहले सेमीफाइनल में राजगंज धनबाद ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 119 रन पर ऑल आउट हो गई। हर्ष ने 36 रन बनाए। यंग बॉयज़ की ओर से विग्नेश ने 4 हुसैन अली और अभिषेक ने 2-2 विकेट झटके। जवाब में ने यंग बॉयज़ ने 15 ओवर में 123/3 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया। आनंद 68, विग्नेश 29 रन बनाये। विग्नेश मैन ऑफ़ द मैच रहे। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में जेसीए आइकॉनिक ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 168 /5 विकेट रन बनाए। शिवम् और अर्पित ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में जमशेदपुर ब्लूज ने 25 ओवर में 169 /3 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया। रूद्र मुखी ने 60, अर्पित गिरी 67 रन बनाए। अर्पित गिरी को ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। शनिवार को जमशेदपुर ब्लूज और यंग बॉयज़ के बीच फाइनल मुकाबला होगा।